‘गुलाब’ ने आंध्र प्रदेश में ली तीन जानें

आंध्र प्रदेश में तीन लोगों की जान लेने और काफी नुकसान करने के बाद तूफान “गुलाब” कमजोर हो गया है.

ओडिशा में भी तूफान का काफी असर देखा गया.तूफान गुलाब बंगाल की खाड़ी से निकल कर आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटीय इलाकों से टकराया.

इस दौरान 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. आंध्र प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रमुख के कन्ना बाबू ने बताया कि तूफान में घरों और पेड़ों के गिरने की वजह से तीन लोग मारे गए.

करीब 80,000 लोगों को निकाल कर दूसरी जगह ले जाना पड़ा. स्थानीय पुलिस ने बताया कि एक मछुआरा गायब था और एक और घायल हो गया था. बाबू ने बताया, “तूफान में कई पेड़ और बिजली के कई खंबे उखड़ गए.

कुछ गांवों और विशाखापत्तनम के इलाकों में भी पानी भर गया लेकिन अब स्थिति सामान्य हो गई है.

अब कहीं पर भी जल-भराव नहीं है और बिजली की आपूर्ति फिर से शुरू कर दी गई है” कमजोर हुआ ‘गुलाब’ सोमवार 27 सितंबर को आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले और विशाखापत्तनम शहर में भारी बारिश जारी थी

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker