आरबीआई ने गुना के सहकारी बैंक पर जुर्माना लगाया
नई दिल्ली । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मध्यप्रदेश में गुना के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पर मर्यादित नियमों का अनुपालन न करने के आरोप में एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
आरबीआई ने एक विज्ञप्ति में बताया कि बैंक के विरुद्ध यह कार्रवाई बैंकिंग विनियमन कानून, जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कोष योजना 2014 और अपने ग्राहक की जानकारी रखने (केवाईसी) के बारे में आरबीआई के निर्देशों का पालन न करने के मामले में की गयी है।
आरबीआई का कहना है कि बैंक की 31 मार्च 2019 को समाप्त वित्तीय वर्ष की वित्तीय स्थिति के आधार पर तैयार की गयी जांच रिपोर्ट में कुछ गड़बडिय़ां पाई गयी।
उनको आधार बना कर उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। उसका उचित जवाब न मिलने के कारण उस पर अर्थ-दंड की यह कार्रवाई की गयी।