सरकारी इस्पात कंपनियां समय पर पूरा करें परियोजनायें : मंत्री

नयी दिल्ली । केंद्रीय इस्पात मंत्री राम चंद्र प्रसाद सिंह ने आज सरकारी इस्पात कंपनियों को अपने पूंजीगत व्यय बढ़ाने और समय पर परियोजनाओं को पूरा करने के निर्देश दिये।


श्री सिंह ने सरकारी इस्पात कंपनियों द्वारा पूंजीगत व्यय (सीएपीईएक्स) की प्रगति की समीक्षा के लिए आयोजित एक बैठक में यह निर्देश दिये।

कार्यान्वयन के तहत परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा के दौरान केंद्रीय मंत्री ने महामारी के बाद की अवधि में उच्च दर तथा सतत विकास को बढ़ावा देने के वास्ते इस्पात क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए पूंजीगत व्यय के महत्व पर जोर दिया।

इस्पात सीपीएसई को अपने सीएपीईएक्स की गति बढ़ाने और परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने के लिए निर्देशित भी किया गया।


श्री सिंह की अध्यक्षता में हुयी इस बैठक में राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल), नेशनल मिनरल डेवलपमेंट लिमिटेड (एनएमडीसी), राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल), कुदरेमुख आयरन ओर कंपनी लिमिटेड (केआईओसीएल) तथा मैंगनीज ओर (इंडिया) लिमिटेड (एमओआईएल) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक और इस्पात सचिव प्रदीप कुमार त्रिपाठी तथा इस्पात मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker