मोहम्मडन स्पोर्टिंग पर 2-0 की जीत के साथ बेंगलुरु यूनाइटेड चर्टरफाइनल में
कोलकाता। एफसी बेंगलुरु यूनाइटेड ने मोहम्मडन स्पोर्टिंग पर 2-0 की शानदार जीत के साथ ग्रुप ए में अपराजित रहते हुए डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के 130वें संस्करण के चर्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया।
बेंगलुरु की यह लगातार तीसरी जीत रही और उसने नौ अंक जुटाते हुए चर्टरफाइनल में स्थान बना लिया। पहला हाफ गोलरहित रहने के बाद बेंगलुरु ने 64वें मिनट में जेम्स सिंह के गोल से बढ़त बनायी।
बेंगलुरु को मैच के अंतिम मिनटों में पेनल्टी मिली जिसे लूका माजसेन ने गोल में बदलकर बेंगलुरु को 2-0 से आगे कर दिया।