पारस छाबड़ा और आसिम ने भुलाई ‘दुश्मनी’
बिग बॉस 13 में कुछ न टूटने वाले रिश्ते बने तो कुछ ने हमेशा के लिए एक-दूसरे से मुंह फेर लिया था। ऐसे ही दो लोग थे पारस छाबड़ा और आसिम रियाज।
हालांकि सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद चीजें कुछ बदली नजर आ रही हैं। आसिम और पारस अब इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो कर रहे हैं। इतना ही नहीं पारस ने आसिम के लिए इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई पोस्ट भी किए।
बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद हर कोई सदमे में है। शो के दौरान सिद्धार्थ और आसिम के बीच काफी अच्छी दोस्ती थी। बाद में दोनों के बीच इतने झगड़े हुए कि यह दुश्मनी में बदल गई।
हालांकि शो के बाद दोनों ने अलग-अलग इंटरव्यूज में कहा था कि वे शो की बातें वही छोड़कर आए हैं। वहां का माहौल ही ऐसा होता है कि इंसान प्रोवोक हो जाता है।
फिर भी दोनों के बीच कड़वाहट के चर्चे रहे। इसी तरह आसिम और पारस के बीच भी खूब झगड़े हुए जिसके बाद दोनों के बीच दूरियां थीं।
अब सिद्धार्थ के निधन के बाद पारस और आसिम ने शायद पुराने गिले-शिकवे भुला दिए हैं। दोनों एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करने लगे हैं।
पारस ने आसिम के नए वीडियो सॉन्ग ‘बिल्ट इन पेन’ के लिए उनको शुभकामनाएं दीं और इंस्टा पर कई पोस्ट किए।