तालिबान राज से पाकिस्तान को होगा फायदा, भारत को झटका : ओवैसी

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे से पाकिस्तान को फायदा होगा और भारत को नुकसान।

दरअसल असदुद्दीन ओवैसी से पूछा गया था कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे से जुड़े मुद्दे का उत्तर प्रदेश के चुनाव पर कितना असर पड़ेगा?

इसी सवाल के जवाब में मंगलवार को असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा भारत के लिए अच्छा नहीं है और इससे पाकिस्तान को फायदा होगा।

हमारे करदाताओं के 35,000 करोड़ अफगानिस्तान में विभिन्न क्षेत्रों के विकास कार्यों के लिए खर्च किये गये हैं। अफगानिस्तान में बदलाव भारत के लिए अच्छा नहीं है।

पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनकी पत्नी शाइस्ता परवीन के एआईएमआईएम में शामिल होने के मौके पर असदुद्दीन ओवैसी पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। अतीक अहमद इस वक्त गुजरात जेल में बंद हैं और उनपर कई सारे केस पेंडिंग हैं। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker