iOS 19 में मिलेगा नया कैमरा ऐप, AI फीचर्स भी होंगे अपग्रेड, जानिए कब होगा लॉन्च

 iOS 18 कुछ महीने पहले ही रिलीज हुआ है। अपडेट को एपल इंटेलिजेंस समेत कई नए फीचर्स के साथ रोलआउट किया गया है। अब एपल के नेक्स्ट अपडेट को लेकर खबरें आना शुरू हो गई हैं। iOS 19 में क्या फीचर देखने को मिल सकते हैं। इसके बारे में बताया गया है। iOS 18 के साथ एपल ने फोटो, जर्नल और नोट्स जैसे ऐप के लिए नए कस्टमाइजेशन विकल्प और सुविधाएं जोड़ी हैं।

वहीं, iOS 19 की बात करें तो इसमें कैमरा ऐप से लेकर डिजाइन तक में कई बदलाव हो सकते हैं। iOS 19 में नया कैमरा ऐप कथित तौर पर visionOS से लिया जाएगा। अपडेट के बारे में क्या-कुछ पता चला है। आइए जानते हैं।

iOS 19 में होगा नया कैमरा ऐप

iOS 19 अपडेट में फिर से डिजाइन किया गया कैमरा ऐप मिलेगा। जॉन प्रॉसर (फ्रंट पेज टेक) ने iOS 19 के कैमरा ऐप का प्रीव्यू साझा किया है। यह क्लीनर लुक के साथ पूरी तरह से रीडिजाइन लग रहा है। इसमें ट्रांसपेरेंट बैकग्राउंड दिख रहा है। अब फोटो/वीडियो के लिए केवल दो ऑप्शन हैं, जिन्हें आप डेप्थ, स्पैटियल, पैनो और स्टाइल जैसे फीचर इस्तेमाल करने के लिए चुन सकते हैं। वीडियो बटन में स्लो-मो, टाइमलैप्स और एक्शन जैसी सुविधाएं हैं। सबसे ऊपर अब आप रिजॉल्यूशन और फ्रेम रेट को बैलेंस कर सकते हैं।

visionOS जैसा कैमरा

प्रॉसर ने कहा कि रीडिजाइन नया नहीं है। बल्कि इसे visionOS से लिया गया है, जिसका इस्तेमाल एपल Vision Pro के लिए करता है। उन्होंने कहा कि यह नया डिजाइन iOS 19 तक एक्सपैंड हो सकता है, जिसमें UI ज्यादातर visionOS जैसा दिखाई देगा। iOS कई सालों से एक जैसा ही है, इसमें बहुत कम डिजाइन बदलाव किए गए हैं, लेकिन पिछले कुछ अपडेट ने यूजर को पूरे UI पर कस्टमाइजेशन दिया है।

कब है रिलीज की उम्मीद

नया visionOS से प्रेरित UI iOS यूजर्स के लिए एक बड़ा बदलाव होगा। iOS 19 में कैमरा ऐप के लिए फिर से बनाया गया डिजाइन दिखाता है। iOS 19 इस साल के अंत में iPhone 17 लॉन्च के आसपास रिलीज होगा। हालांकि इससे पहले अपडेट के बारे में ज्यादा डिटेल सामने आ जाएगी।

किन्हें मिलेगा अपडेट

जून में होने वाले WWDC में भी बहुत कुछ देखने को मिल सकता है। iOS 19 के लिए संभावित डिवाइस की सूची के बारे में भी रिपोर्ट सामने आई है। इनमें iPhone 11 और iPhone XR जैसे पुराने मॉडल और यहां तक कि iPhone SE 2020 भी शामिल हैं। एपल बहुत पुराने मॉडल को भी सॉफ्टवेयर सपोर्ट देने के लिए जाना जाता है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker