डीएम आनंद सिंह के निर्देश:समाज कल्याण निपटाये लंबित प्रकरण
बाँदा। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचार एवं उत्पीड़न सहायता योजना के अन्तर्गत गठित जिला सर्तकता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई।
जिलाधिकारी द्वारा समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि लम्बित प्रकरणों पर समय से कार्यवाही करें। जिन प्रकरणों में भुगतान नहीं हुआ है, इस हेतु बजट उपलब्ध कराये जाने हेतु शासन को मांग पत्र प्रेषित कराया जाये।
जिन प्रकरणों में मुकदमा पंजीकृत हो चुके है, उनमें प्रभारी रूप से कार्यवाही करें। सहायता हेतु नियमानुसार कार्यवाही हो। समिति के सदस्यों से उनके दायित्वों को बताया। पीड़ितों का सहयोग करें। यह भी कहा की समिति की त्रैमासिक बैठक अवश्य करायी जाये।
बैठक में विधायक नरैनी राजकरन कबीर, मुख्य विकास अधिकारी वेदप्रकाश मौर्या, अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र प्रताप चौहान, समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।