अगले ओलंपिक खेलों के लिये बड़ी योजनाएं बनायें : अनुराग ठाकुर


बेंगलुरू । केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों से 2024 और 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिये बड़ी योजनाएं बनाने के लिये कहा ताकि भारत आगे भी अपनी स्थिति में सुधार कर सके।

ठाकुर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘सभी खेल महासंघों को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी और हमें बड़ी योजनाएं तैयार करने के लिये मिलकर काम करना होगा ताकि 2024 और 2028 ओलंपिक खेलों में भारत की स्थिति में आगे और सुधार हो।

ठाकुर यहां कई कार्यक्रमों में भाग लेने के लिये आये हुए हैं जिनमें खिलाडिय़ों से मिलना भी शामिल है।उन्होंने कहा कि सरकार ने खिलाडिय़ों को महत्व दिया जिससे लोगों का खेलों के प्रति धारणा बदली है।

इसी का परिणाम है कि भारत ने ओलंपिक और पैरालंपिक में अच्छा प्रदर्शन किया। ठाकुर ने कहा, ”सबसे अहम बात है कि खेलों के प्रति रवैया बदलना। जब सरकार प्रत्येक तरह की सुविधाएं उपलब्ध करा रही है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं खिलाडिय़ों से बात करके उन्हें प्रोत्साहित करते हैं तो इससे पूरे समाज के प्रत्येक वर्ग पर प्रभाव पड़ता है फिर चाहे वह कोई व्यक्ति हो, कारपोरेट या खेल संघ या कोई और संगठन।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker