फेसबुक पर एक्टीवा बेचने का झांसा देकर 49 हजार की ठगी

रायपुर। फेसबुक पर एक्टीवा बेचने का विज्ञापन देकर एक युवती से 49 हजार रुपये की ठगी कर लेने की रिपोर्ट पुरानीबस्ती थाने में दर्ज करायी गई है।


मिली जानकारी के मुताबिक महामाया मंदिर के पास पुरानी बस्ती रायपुर निवासी कुमारी कोमल सोनी 22 वर्ष पिता पवन कुमार सोनी ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि 31 अगस्त को पीडि़ता के फेसबुक एक लिंक आया जिसमें दो एक्टीवा वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर सीजी-04-एमएक्स-0672 (एक्टीवा 5 जी) व एमएच 40 बीवाय 5811 (एक्टीवा 5 जी) वाहन बिक्री का विज्ञापन छपा था।

गाड़ी खरीदने के लिए संपर्क नंबर दिया था। उस नंबर पर कॉल करने पर कोई निक्सन कुमार नामक व्यक्ति से उसकी बात हुई। जिसने अपना परिचय सेना के जवान के रूप में दिया। वह बताया कि उसका तबादला अन्य स्थान पर हो गया है।

इसलिए वह दोनो एक्टीवा वाहनो को बेचना चाहता है। प्रार्थिया ने दोनों गाड़ी खरीदने के लिए तैयार हो गई तब आरोपी ने से आनलाईन पेमेन्ट करने को कहा जिसके बाद पे फोन के माध्यम से उस अज्ञात व्यक्ति के फोन पे नंबर सीआईएसएफ 8895057264 को 18000 रुपये तथा रामचरण मीना के खाता नंबर 7247598425 में 31067 रुपये कुल 49067 रूपये ट्रांसफर करवा दिये।

इसके बाद आरोपी पुन:एक खाता नंबर भेजा व सिक्योरिटी के तौर पर 17500 रुपये जमा करने कहा तब  प्रार्थिया को ठगी का संदेह हुआ वह अपना पैसा आरोपी से वापस मांगने लगी लेकिन व वापस करने से इंकार कर दिया।

घटना की रिपोर्ट 2 सितंबर को थाने में दर्ज करायी गई है जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker