तनवीर अहमद के ठिकानों पर ईओयू का छापा

पटना के पालीगंज के निलंबित डीएसपी तनवीर अहमद के इनरवा थाने के पिराड़ी स्थित पैतृत निवास पर गुरुवार सुबह आर्थिक अपराध अनुसंधान इकाई ने छापेमारी की।

बड़ी संख्या में अधिकारियों व वाहनों के साथ पुलिस बल को देख डीएसपी के घर पर भीड़ उमड़ी। हालांकि पुलिस बल ने किसी को भी पास फटकने नहीं दिया। 

आर्थिक अपराध अनुसंधान इकाई के डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है। टीम ने डीएसपी की संपत्ती का ब्योरा जुटा रही है।

टीम ने नरकटियागंज के मथुरा इंटरस्तरीय स्कूल में शिक्षक के पद पर तैनात डीएसपी के भाई मो. समीर को बुलवाया। इससे पूर्व ही अधिकारियों ने केयर टेकर महिला को बुलवाकर घर का मेन गेट खुलवाया। 

इसके बाद भाई के पहुंचने पर घर के भीतर तलाशी शुरू की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टीम डीएसपी की संपत्ती की सूची तैयार कर रही है।

बता दें कि निलंबित डीएसपी के पिता अली अहमद 2013 में बरवा परसौनी मिडिल स्कूल से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। 

निलंबित डीएसपी भी पहले मतिसरा गर्ल्स हाई स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। 2010 में डीएसपी के रूप में चयन होने के बाद परिवार संग पटना में रहते हैं।

पर्व-त्योहार के मौके पर डीएसपी परिवार संग घर आते-जाते रहते हैं। बीते ईद में वे घर आए थे। उसके बाद से पटना में ही रह रहे हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker