सरपंच और जनप्रतिनिधियों की शिकायत, 24 घंटे में होगा समाधान
पंचायत चुनाव 2021 के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने आम लोगों की सुविधा के लिए अपनी वेबसाइट पर कई व्यवस्थाएं की हैं। इनमें सबसे प्रमुख समाधान ऐप है।
इस ऐप पर कोई भी व्यक्ति अपने क्षेत्र के मुखिया, सरपंच या अन्य जनप्रतिनिधियों की शिकायत, आदर्श आचार संहिता उल्लंघन, सुझाव एवं समस्या दर्ज करा सकता है। लोगों की समस्या का समाधान 24 घंटे में किया जाएगा।
राज्य निर्वाचन आयोग की बेबसाइट पर पंचायत चुनाव 2021 दिया गया है, जिसे खोलने पर वोटर कार्नर है। इसमें जाकर समाधान पब्लिक कंप्लेन ऐप दिया गया है।
इस पर क्लिक करें। उसके बाद आप अपना नाम, मोबाइल नंबर, जिला और प्रखंड का नाम, पंचायत का नाम, वार्ड का नाम अलग-अलग कॉलम में अंकित करें।
इसमें किसी प्रकार की शिकायत या सूचना दी जा सकती है। जैसे कोई मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य के लिए चुनाव प्रचार करने वाला प्रत्याशी मतदाताओं को प्रलोभन दे रहा हो।
यदि कोई सुझाव हो तो वह भी ऐप के जरिए दिया जा सकता है। ऐप पर शिकायत या सुझाव देने के बाद हार्ड कापी अपलोड भी कर सकते हैं।