आजादी के इतिहास के प्रति पैदा कर रही है आकाशवाणी की क्विज प्रतियोगिता
मुरैना। आजादी के अमृत महोत्सव पर आकाशवाणी समाचार भोपाल की ओर से साप्ताहिक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन प्रति बुधवार को किया जा रहा है।
आजादी के इतिहास के प्रति युवाओं और बच्चों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। कई युवा तो परीक्षा की तरह इस प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं।
आकाशवाणी की इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के स्वतंत्रता संग्राम में शामिल रहे आजादी के सिपाहियों मध्यप्रदेश के पुरातात्विक इतिहास, भौगोलिक क्षेत्र, पर्यटन स्थल और अन्य घटनाओं के बारे में आकाशवाणी के शाम सात बजे आयोजित होने वाले प्रतियोगी इस प्रश्र का उत्तर ई-मेल एवं वाट्सएप नम्बर 9589943350 पर भी भेज सकते हैं।
उत्तर के साथ प्रश्न क्रमांक, अपना पूरा नाम, पता, मोबाइल नम्बर और फोटो भी भेजना होगा। सही उत्तर देने वाले श्रोता का नाम अगले दिन शाम के समाचारों और आकाशवाणी समाचार के सोशल मीडिया हैण्डल पर घोषित किया जाएगा।
आकाशवाणी समाचार प्रमुख पूजानी बर्धन ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि अमृत महोत्सव पर आयोजित इस क्विज प्रतियोगिता को मीडियम वेग 188.32/1593 केएचजेड और आकाशवाणी एप-न्यूज ऑन एआईआर पर भी सुना जा सकता है।