बरसात के बाद बंद सड़क से न हों परेशान

उत्तराखंड में बारिश में ऑलवेदर रोड जगह-जगह बाधित होने के बीच श्रीनगर व गौचर जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। उड़ान सेवा के तहत इस रूट पर चलने वाली हेलीसेवा का किराया काफी घट गया है। 

प्रदेश सरकार ने पिछले साल उड़ान योजना के तहत जौलीग्रांट एयरपोर्ट से टिहरी, श्रीनगर और गौचर के लिए हेलीसेवा शुरू की थी।

इस सेवा में एक ही हेलीकॉप्टर दून से टिहरी, टिहरी से श्रीनगर और अंत में श्रीनगर से गौचर की दूरी तय करता था। इस कारण गौचर जाने वाले यात्रियों को टिहरी और श्रीनगर का भी पूरा किराया देना पड़ रहा था।

श्रीनगर के यात्रियों को भी टिहरी का किराया देना पड़ता था। इस कारण यात्री नहीं मिल रहे थे। अब टिहरी तक का किराया तो नहीं घटाया है, लेकिन श्रीनगर और गौचर का किराया कम कर दिया गया है। 

दून से एक तरफ का किराया
स्थान    पहले     अब

टिहरी    3101    3101
श्रीनगर  6202    3581
गौचर    9303    4625

चमोली में जिलाधिकारी रहने के दौरान मैने कई बार उक्त सेवा का उपयोग किया। सेवा अच्छी है लेकिन आम लोगों के लिए महंगी है। इस कारण अब श्रीनगर और टिहरी का किराया घटा दिया गया है। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker