बेटे की हत्या के खुलासे की मांग
बांदा,संवाददाता। अतर्रा बदौसा थाना क्षेत्र के गर्गपुर निवासी भूरी देवी ने आईजी से बेटे की हत्या का खुलासा कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
बताया कि उसका बेटा नवनीत शुक्ला परिवहन निगम प्रयागराज डीपो में परिचालक के पद पर कार्यरत था। 28 जून 2021 को बेटे का शव संदिग्ध हालात में रेलवे रोही ब्रिज पुल के पास मिला था।
आशंका जताई कि उसके बेटे की हत्या सुनियोजित तरीके से कर शव को ब्रिज पुल के पास फेंक दिया गया है। हिस्से की जमीन हड़पने का भी कुचक्र रचा जा रहा है।
वह न्याय की तलाश में दर-दर भटक रही, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
हत्या का खुलासा कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई और उसकी जानमाल की रक्षा करने की मांग की है।