संस्कृत सप्ताह के समापन पर सम्मान
बांदा,संवाददाता। ब्रह्म विज्ञान इंटर कालेज में संस्कृत सप्ताह के समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के मेधावियों को सम्मानित किया गया।
विद्यालय में 19 से 25 अगस्त तक संस्कृत सप्ताह समारोह मनाया गया, जिसमें कॉलेज छात्रों ने श्लोक, गीत, वाचन, एवं सरल संस्कृत वार्ता का अभ्यास कराया गया।
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से आए धीरज ने संस्कृत वाचन की सरल प्रक्रिया बताई। कॉलेज के अध्यापक बृजेश मिश्रा ने माहेश्वर सूत्रों का अभ्यास कराया।
प्रवक्ता अरुण कुमार सिंह ने श्लोक वाचन कराया। गायन व लेखन प्रतियोगिता में कॉलेज की छात्रा राखी सिंह प्रथम, रेशमा वर्मा द्वितीय, कामिनी सिंह तृतीय स्थान पर रहीं।
प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी ने मेधावियों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। खुशी शुक्ला ने स्वागत गीत पेश किया।
इस मौके पर शिक्षक सुशील गर्ग, चेतराम, राजेंद्र कुमार, राजेश, सुरेंद्र शर्मा, कालीचरण बाजपेयी, सुरेश चंद्र, मनेाज कुमार, जेपी कोमल, मधु सविता आदि मौजूद रहे।