लॉन्च हुई एमआई टीवी, नोटबुक और स्मार्ट बैंड6

बेंगलुरु । स्मार्टफोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी एमआई इंडिया ने स्मार्ट टीवी, नोटबुक, स्मार्ट बैंड6, फिटनेस बैंड, कैमरा और राउटर लॉन्च की है।

कंपनी के मुख्य कारोबार अधिकारी रघु रेड्डी ने ‘स्मार्टर लिविंग 2022 इवेंटÓ में इन प्रोडक्ट की लॉन्चिंग की घोषणा करते हुए कहा कि लॉन्च किए गए दो नोटबुक एमआई नोटबुक अल्ट्रा 17.9 मिलीमीटर (एमएम) पतला और इसका वजन मात्र 1.7 किलोग्राम है।

इसी तरह नोटबुक प्रो 17.3 एमएम पतला और इसका वजन 1.4 किलोग्राम है। 11वीं पीढ़ी के इंटेल कोरआई प्रोसेसर वाले दोनों नोटबुक में 16 गीगाबाइट (जीबी) रैम और 512 जीबी इंटरनल मेमोरी है।

नोटबुक अल्ट्रा में 70 डब्ल्यूएचआर और प्रो में 56 डब्ल्यूएचआर की बैट्री है। इसका टाइप-सी चार्जर प्रो की बैटरी को 50 प्रतिशत तक 35 मिनट और अल्ट्रा को 45 मिनट चार्ज करता है। विंडोज10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले ये दोनों नोटबुक को बाद में विंडोज11 में अपग्रेड होने का विकल्प मिलता है।

नोटबुक अल्ट्रा की कीमत 59999 रुपये से लेकर 76999 रुपये तक और प्रो की कीमत 56999 रुपये से लेकर 72999 रुपये तक है। इनकी बिक्री 31 अगस्त से शुरू हो जाएगी।


इवेंट में लॉन्च हुए स्मार्ट बैंड6 में 1.56 इंच एमोलेड टचस्क्रीन डिस्प्ले है। साथ ही यह सिंगल चार्ज पर 14 दिनों तक नॉर्मल यूसेज के साथ और पांच दिनों तक हैवी यूसेज के साथ चलता है। इसके अलावा बैट्री सेविंग मोड में 19 दिनों तक चल सकता है।

इसमें 30 स्पोर्ट्स मोड हैं जिसमे रनिंग, वॉकिंग, साइकलिंग के साथ स्लीप ट्रैकिंग, 24म7 ब्लड प्रेशर, ब्लड ऑक्सीजन और हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। इसकी शुरुआती कीमत 3499 रुपये है और इसकी बिक्री 30 अगस्त से शुरू हो जाएगी।


इनके अलावा एमआई के 5एक्स सीरीज की 43 इंच टीवी की कीमत 31999 रुपये, 50 इंच की 41999 रुपये और 55 इंच टीवी की कीमत 47999 रुपये है और इसकी बिक्री 07 सितंबर से शुरू हो जाएगी।

इसी तरह एमआई राउटर 4ए की शरुआती कीमत 2199 रुपये है। एमआई 360 डिग्री होम सेक्युरिटी कैमरा 2के प्रो की 4499 रुपये और रनिंग शू की कीमत 2699 रुपये है। इनकी बिक्री 15 सितंबर से शुरू हो जाएगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker