पट्टे की जमीन पर कब्जा दिलाये जाने को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में अनशन
हमीरपुर। सुमेरपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत देवगांव के एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में आकर गोल चबूतरे में बैठकर आमरण अनशन शुरू कर दिया ग्रामीणों का कहना है कि 20 – 25 साल पहले ग्राम समाज की जमीन पर पट्टे किए गए थे किंतु इन पट्टे की जमीन पर आज तब उन्हें कब्जा नहीं दिलाया गया!
देवगांव निवासी मणिभूषण,शिव मिलन, आसाराम, राममिलन, लेख राम, उदयभान, इलियास, राम मोहन, राम मोहन, रघुनंदन, राम सजीवन, अलख राम, राम कुमार, राम प्रकाश, रामनरेश आदि ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम समाज की जमीन पर उन्हें 20 और 25 साल पहले पट्टे किए गए थे किंतु आज तक पट्टा धारकों को किए गए पट्टों पर कब्जा नहीं मिला! ग्रामीणों ने बताया कि कई बार शासन प्रशासन को इस बात को लेकर लिखित प्रार्थना पत्र भी दिया गया किंतु शासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई! उक्त ग्रामीणों ने पट्टे पर कब्जा दिलाये जाने की मांग की है!