संघर्ष सेवा समिति ने भेंट की दिव्यांग को ट्राइसिकल

झाँसी। आसरा सोसायटी सदस्यों के नेतृत्व में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी संदीप सरावगी ने एक दिव्यांग व्यक्ति राजेन्द्र सिंह ठाकुर को साइकिल भेंट की।
संदीप सरावगी ने इस मौके पर कहा कि जिसको यह खुद चला सके और अपना जीवन यापन कर सके ऐसा सहयोग होना चहिये।
इस अवसर पर साकेत गुप्ता, राजू सेन, राकेश अहिवार,विकास पांडे, आसरा सोसायटी सदस्य (अध्यक्ष )पूजा शर्मा (सचिव) सुनीता चौहान ,बंटी शर्मा, विजय पहाड़िया, रीटा, दीपा यादव, हर्ष कुमार आदि उपस्थित रहे। संचालन मनोज रेजा और आभार फिरोज खान ने किया|