दो किलो गांजा के साथ एक आरोपित गिरफ्तार
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खमतराई थाना पुलिस ने एक आरोपित को दो किलोग्राम गांजा के साथ पकड़ा है।
पुलिस द्वारा आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। खमतराई थाना पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी क ट्रांसपोर्ट नगर सचदेवा राइस मिल के सामने रावाभाटा में डी राकी नाम का लड़का अपने आटो क्रमांक सीजी 04 एल आर 7362 में अवैध रूप से गांजा रखकर ग्राहकों की तलाश कर रहा है।
इस सूचना पर खमतराई थाना से पुलिस की टीम गवाह लेकर मौके पर रवाना पहुंची। वहां दबिश देकर आरोपित के कब्जे से दो किलो 35 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त किया।
इसके बाद आरोपित डी राकी पटनायक पुत्र स्व.डी हरिश्चंद्र पटनायक (30) निवासी ब्राह्मदेहीपारा मंदिर के पास थाना खमतराई रायपुर को गिरफ्तार किया गया।
साथ ही आरोपित के खिलाफ थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 514/21 धारा 20 एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
छत्तीसगढ़ में आए दिन कहीं न कहींं गांजा की तस्करी करते या उन्हेंं बेचने के लिए ग्राहकों की तलाश करते आरोपितों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता तो मिल रही है। लेकिन गांजा तस्करी की घटनाओं पर लगाम नहीं लग रही।
इन अपराधियों के हौसले इतने बढ़े हुए हैं कि पुलिस कार्रवाई होने के बावजूद ये गांजा तस्करी करना नहीं छोड़ रहे।
इन नशे के सौदागरों पर सख्ती से कार्रवाई कर इन पर लगाम लगाना बेहद जरूरी हो गया है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में नशे की जद में बच्चे, युवा आ गए हैं।