फर्जी हस्ताक्षर कर जाली कागजात बनाने वाला शातिर धराया
गोपालगंज जिले के हथुआ के राजद विधायक राजेश कुमार सिंह का फर्जी हस्ताक्षर व फर्जी मुहर लगाकर जाली कागजात बनाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।
इस संबंध में विधायक ने हथुआ थाने के चैनपुर गांव निवासी पप्पू कुमार माली पर प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस उसे गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि आरोपित फर्जी मुहर एवं फर्जी हस्ताक्षर कर कई तरह के जाली कागजात बना रहा था। कागजात बनाने के बाद उसका गलत उपयोग किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि विधायक के हस्ताक्षर वाले फर्जी कागजात के आधार पर चैनपुर पंचायत में बड़ी संख्या में फर्जी राशन कार्ड व आधार कार्ड बनाए गए हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि इस फर्जीवाड़ा गिरोह के कई सदस्य अभी पर्दे के पीछे हैं। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
इस गिरोह के पास अनुमंडल के वरीय अधिकारियों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के भी मुहर व हस्ताक्षर होने की आशंका है। हथुआ पुलिस ने विधायक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।