लोजपा को कमजोर कर रहे हैं चिराग: पारस
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस ने कहा कि लोजपा के संस्थापक स्व. रामविलास पासवान का असली राजनीतिक उत्तराधिकारी मैं ही हूं।
उन्होंने कहा कि मेरे भैया ने 1970 में ही कह दिया था। पत्रकारों के सवाल पर कहा कि चिराग पासवान पार्टी को कमजोर करने में लगे हैं।
उन्होंने कहा कि हाजीपुर के पास खाद्य प्रसंस्करण विश्वविद्यालय खोलने की पहल उनके मंत्रालय के द्वारा की जा रही है।
इस विवि के लिए पर्याप्त भूमि बिहार सरकार की ओर से मिल जाने पर बहुत जल्द ही इसे शुरू करा दिया जाएगा।
इसके अलावा केला उत्पादन के लिए विख्यात हाजीपुर और लीची उत्पादन के लिए विश्वविख्यात मुजफ्फरपुर के किसानों की स्थिति में सुधार लाने के लिए खाद्य प्रसंस्करण यूनिट खोलने पर भी विचार किया जा रहा है।
इन दोनों परियोजनाओं को बहुत जल्द ही लगवाने की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार से स्व. रामविलास पासवान को भारत रत्न की उपाधि से विभूषित करने और उनकी कर्मभूमि रही वैशाली में यादगार स्वरूप उनका एक कर प्रतिमा लगाने की राज्य सरकार से मांग भी की गई।