पांच बच्चियों की डूबकर मौत
पूर्वी चंपारण में नहाने के दौरान तालाब में डूबकर पांच बच्चियों की मौत हो गयी है। सभी बच्चियां 8 साल से 11 साल उम्र की बताई जा रही हैं।
घटना मोतीहारी के रमगढवा के अहिरौलिया पंचायत के शिवपुर वीरता गांव की है। इनकी पहचान कौशल्या कुमारी पिता कृष्णा महतो, सीमा कुमार पिता कृष्ण महतो, शोभा कुमारी पिता बद्री महतो, सुगी कुमारी पिता अवधेश महतो और सरीता कुमारी पिता रमेश महतो के रुप में हुई है।
सभी अहिरौलिया के वार्ड संख्या 1 की रहने वाली थी। बताया जा रहा है कि सभी बकरी चराने के लिए घर से निकली थी और पास के तालाब में स्नान करने चली गयी थी।
स्थानीय लोगों की मदद से सभी के शवों को निकाल लिया गया है। रमगढवा पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।