पॉप्युलर स्मार्टफोन में आ रही स्टोरेज और बैटरी की समस्या
यूजर्स ने डिवाइसेज की इन-बिल्ट स्टोरेज को लेकर शिकायत की है। यूजर्स का कहना है कि यह समस्या फोन में मिलने वाले प्री-लोडेड ऐप मीडिया स्टोरेज के कारण सामने आ रही है।
यूजर्स को शक है कि यह ऐप फोन में दिए गए गैलेरी ऐप के ट्रैश बिन का काम कर रहा है। इतना ही नहीं, कुछ यूजर्स का यह भी कहना है कि फोन में दिया गया मीडिया स्टोरेज ऐप स्टोरेज स्पेस को यूज करते हुए फोन की बैटरी को भी जल्दी ड्रेन कर दे रहा है।
ऐंड्रॉयड पुलिस के Artem Russakovskii ने भी वनप्लस के इन डिवाइसेज में आ रही इस समस्या को महसूस किया। उन्होंने पाया कि इन दोनों डिवाइसेज में दिया गया मीडिया स्टोरेज ऐप काफी ज्यादा इंटरनल स्टोरेज यूज कर रहा है।
आर्टेम ने इस समस्या से जुड़ा एक ट्वीट भी किया। इस ट्वीट में उन्होंने एक फोटो शेयर किया है जिसमें फोन की स्टोरेज में आ रही दिक्कत को हाइलाइट करने की कोशिश की गई है।
दोनों डिवाइसेज में आ रही समस्या का कारण इन दोनों स्मार्टफोन में मिलने वाले ज्यादा स्टोरेज स्पेस को माना जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि मीडिया स्टोरेज ऐप बैकग्राउंड में चलता रहता है ताकि वह गैलेरी से डिलीट किए जाने वाले फोटो-वीडियो का रिकॉर्ड रख सके।
इसी वजह से इन-बिल्ट स्टोरेज कम होने के साथ ही फोन स्लो भी हो जा रहा है। इस इशू के कारण कुछ यूजर्स को फोन की बैटरी के जल्दी ड्रेन होने की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है।
यह अभी भी पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता कि मीडिया स्टोरेज ऐप में आ रही इस दिक्कत से वनप्लस के और कौन-कौन से डिवाइस जूझ रहे हैं।
हालांकि, कुछ ट्विटर यूजर ने ट्विटर पर कहा कि मीडिया स्टोरेज से उनके वनप्लस 7 प्रो स्मार्टफोन में भी बैटरी के जल्दी खत्म होने की समस्या आ रही है।