ठगी के तीन फरार आरोपित गिरफ्तार

रायपुर। खमतराई थाना पुलिस ने नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी के फरार चल रहे तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया।

जानकारी के मुताबिक 16 अगस्‍त को प्रार्थी पुष्पेंद्र तिवारी पिता खम्हन तिवारी उम्र 26 वर्ष पता ग्राम अमोरा नवागढ़ जिला जांजगीर चांपा ने थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत कियाा।

इसमें बताया गया कि वर्ष 2019 में मनसाराम पाटले के संपर्क में आया उन्होंने बताया कि नीरज लाल, कुलदीप सिंह ठाकुर, जुनैद खान, सागर बिसाई की राजनीतिक पकड़ और आइटीआइ विभाग में नौकरी करना बताएं।

साथ ही दूसरे को भी नौकरी लगवाने की बात बताने पर प्रार्थी द्वारा आरोपित नीरज लाल, कुलदीप सिंह ठाकुर, जुनैद खान, सागर बिसाई से संपर्क कर नौकरी लगवाने के बात पर प्रार्थी पुष्पेंद्र से खाते और नकदी रकम ₹5,70,000 और मनसाराम पाटले से भी ₹1,20,000 आरोपितों द्वारा भनपुरी में लिया गया।

आज तक आरोपितों द्वारा लिए गए राशि वापस नहीं किए हैं और न ही नौकरी लगवाई है। मामले की रिपोर्ट पर थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 499/21 धारा 420 34 आइपीसी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण के आरोपित सागर बिसाई पिता सुशांतो उम्र 22 वर्ष पता वार्ड नंबर 24 चिरमिरी थाना चिरमिरी जिला कोरिया और कुलदीप सिंह ठाकुर पिता स्वर्गीय किशन चंद ठाकुर उम्र 64 वर्ष पता जगदंबा कालोनी ड्रीम इंपिरियर गेट के पास थाना सरकंडा जिला बिलासपुर को 17 अगस्‍त को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य आरोपित नीरज लाल पिता जूलियस लाल उम्र 36 वर्ष पता छोटानागपुर एकता नगर थाना पोढी जिला कोरिया महेश खटानी पिता जय दास खटानी उम्र 37 वर्ष पता राजकिशोर नगर थाना सरकंडा जिला बिलासपुर भगवान सिंह राजपूत पिता गोपाल सिंह राजपूत उम्र 34 वर्ष पता चिंगराजपारा थाना सरकंडा जिला बिलासपुर को सोमवार 23 अगस्‍त को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

इस प्रकरण के आरोपितों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक विनीत दुबे, उप निरीक्षक अजय झा, आरक्षक सुदीप मिश्रा, आरक्षक पुष्पराज परिहार द्वारा कड़ी मेहनत व लगन से कार्य किए हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker