छत्‍तीसगढ़ में जन्म से विकृत नौ बच्चों के चेहरे संवारे

रायपुर । छत्‍तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के मौके पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस विकलांग सेवा प्रकोष्ठ द्वारा कटे फटे होंठ व तालु के जन्मजात विकृति के बच्चों का परीक्षण आपरेशन शिविर का आयोजन रायपुर के कालड़ा बर्न व कास्मेटिक सेंटर में किया गया है।

इस दौरान सीएम बघेल के 60वें जन्मदिन के अवसर पर 60 बच्चों के आपरेशन का लक्ष्य रखा गया है । कांग्रेस विकलांग सेवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा ने बताया कि पांच दिवसीय शिविर में कटे फटे होंठ के बच्चों का परीक्षण डा सुनील कालड़ा द्वारा किया गया।

साथ ही नौ बच्चों का आपरेशन के लिए चयन किया गया है, जिनके होंठ और तालू में छिद्र का निश्‍शुल्क आपरेशन किया जाएगा। कोरोना नियमों का पालन करते हुए सीमित मरीजों का परीक्षण किया जा रहा है।

अध्यक्ष कोचर ने इस अवसर पर कहा कि कई बच्चों के जन्म से चेहरे विकृत होते हैं जिससे उन्हें खाने पीने में दिक्कत होती है, बोलने में उच्चारण सही नहीं हो पाता व बच्चों व माता पिता में हीन भावना पैदा हो जाती है।

ऐसे बच्चों के चेहरे आपरेशन से ठीक किए जाएंगे। ये आपरेशन प्राइवेट अस्‍पताल में कराने से लगभग 25 से 30 हजार रुपये का खर्च आता है, जिसे प्रदेश कांग्रेस विकलांग सेवा प्रकोष्ठ के माध्यम से डा सुनील कालड़ा द्वारा निश्‍शुल्क किया जा रहा है।

शिविर में सोमवार को आलम शेख 4 माह, यामीन 6 माह, आरिफ 7 माह, रोहिमा खातून 9 माह, आमिर हमज़ा 3 वर्ष, मोहम्म्द रोहिद 12 वर्ष, समीर दास 12 वर्ष, शोहमा खातून 6 वर्ष, रुपाली 8 वर्ष के कटे फटे होंठों का आपरेशन किया जाएगा।

इस शिविर में डाक्‍टर सुनील कालड़ा, महेन्द्र कोचर, महावीर मालू, विजय चोपड़ा, विजय भट्टाचार्य, मुकेश शाह, प्रकाश पुजारा, दीपक पाण्डेय योगदान दे रहे हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker