अपहरण एवं दुष्कर्म के फरार आरोपी सहित दो गिरफ्तार
भरुआ सुमेरपुर (आरएनएस)। पिछले 5 वर्ष से अपहरण कर दुष्कर्म करने के फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा है.
थानाध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कस्बे के सब्जी मंडी निवासी सुशील कलार के खिलाफ 2016 में अपहरण एवं दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ था. तब से यह फरार चल रहा था. बीती रात कस्बा इंचार्ज रावेंद्र कुमार ने आरक्षी संदीप कुमार के साथ मिलकर इसको गिरफ्तार करके जेल भेजा है.
इसी तरह कस्बे के चांद थोक निवासी अजय कुमार सोनकर को विद्युत चोरी के मुकदमे में फरार होने के कारण गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है।