:अमित खत्री ने 10,000 मीटर रेस में सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास
भारत के अमित खत्री ने वर्ल्ड अंडर 20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पुरुषों की दस किलोमीटर पैदलचाल में रजत पदक जीत लिया जबकि कुछ दिन पहले चार गुणा 400 मीटर मिक्सड रिले टीम ने कांस्य जीता था।
खत्री ने 42 :17 :94 मिनट का समय निकाला। वह कीनिया के हेरिस्टोन वेनिओनी से पीछे रहे जिन्होंने 42 :10: 84 मिनट में गोल्ड मेडल जीता। खत्री शुरू से बढत बनाए हुए थे लेकिन आखिरी दो चक्कर में कीनियाई धावक ने उन्हें पछाड़ दिया। स्पेन के पॉल मैकग्रा को कांस्य पदक मिला।
रोहतक के खत्री ने अपनी रेस के बाद कहा, ‘मैंने इस नतीजे की उम्मीद नहीं की थी, पर मैं रजत पदक से खुश हूं।
मैं परिस्थितियों से सांमजस्य बिठाने पांच दिन पहले यहां आ गया था, लेकिन ऊंचाई से मुझ पर असर पड़ा। रेस में कहीं कहीं मैं सही से सांस नहीं ले पा रहा था लेकिन मैं अपने रजत पदक से खुश हूं। यह इस युवा एथलीट का पहला इंटरनेशनल टूर्नामेंट था।