चुनाव ड्यूटी के दौरान सुविधाएं न मिलने पर फोटोग्राफरों ने सीएम को भेजा ज्ञापन

– सीएम से समस्याओं के समाधान की मांग
– विश्व फोटोग्राफी दिवस पर गरीबों को बांटा भोजन

बांदा (आरएनएस)  । गुरूवार को विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर आल इण्डिया फाउण्डेसन रजि0 के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी बांदा के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को भेजकर समस्त फोटोग्राफरों को चुनाव आयोग के द्वारा समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में प्रेषित किया है जिसमें फोटोग्राफरों को चुनाव ड्यूटी के समय आने वाली परेशानियों को दूर करने की मांग की है।
सीएम योगी को भेजे ज्ञापन में कहा है कि सभी फोटोग्राफर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हमारे लिए विडियोग्राफी, फोटोग्राफी के कार्य हेतु दिए गयें संविधान के अन्तर्गत आदेश का सम्मान करते है और इस कार्य में फोटोग्राफरों की जो असुविधाए होती है। जिसमें फोटोग्राफरों को ड्यूटी स्थल में ही मतदान (वोट डालने का) अधिकार दिया जाये।

फोटोग्राफरों को दर्घटना बीमा योजना के तहत बीमा का लाभ दिया जाए। इस कार्य का भुगतान सरकारी कर्मचारियों की भाति अग्रिम एवं उनके खातें में स्थान्तरित किया जाएं। फोटोग्राफरो का उचित दर पर, कैमरा-कैमरा मैन एवं आने जाने एवं भोजन का उचित भुगतान किया जाए। जो भी फोटोग्राफर किसी गम्भीर कारणवश ड्यूटी पर नही जा सकता उसको अनावश्यक परेशान न किया जाए।

ज्ञापन देने के पश्चात सभी फोटोग्राफरों ने संकटमोचन मन्दिर, जामा मस्जिद, महेश्वरी मन्दिर, रोडवेज बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, जाकर गरोबो को फल एवं स्वल्पाहार वितरणकर विश्व फोटोग्राफी दिवस धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर आल इण्डिया फोटोग्राफर फाउण्डेशन रजि0 के मुख्य संरक्षक रमेशचन्द्र चैरसिया जी,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार राज, मण्डल सलाहकार अमृतलाल गुप्ता, मण्डल महामंत्री धीरेन्द्र कुमार गुप्ता,जिला अध्यक्ष, सुनील सक्सेना, नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता जिला महामंत्री दिनेश कुमार धुरिया, जिला उपाध्यक्ष रवि सिंह गौतम, नगर उपाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता, जिला महासचिव रहमान खान, नगर संगठन मंत्री बद्री विशाल गौतम, जिला कार्य कारणी सदस्य श्याम सिंह राणा, नितिन शर्मा, मिडिया प्रभारी अनुराग विक्रम सिंह आदि उपस्थित रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker