ज्योतिरादित्य सिंधिया का जमकर हो रहा स्वागत

इंदौर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जन आशीर्वाद यात्रा जीपीओ चौराहे से शुरू होकर आगे बढ़ रही है। छावनी में सिंधिया के स्वागत के लिए जगह-जगह मंच लगे, एक मंच पर उन्हें नमकीन से तौला गया।

इसके पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं जो मुझे इंदौर जैसी ऐतिहासिक नगरी को नमन करने का मौका मिला है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समस्त केंद्रीय मंत्रियों को आदेश दिए थे कि वह अपने क्षेत्रों में जन आशीर्वाद निकाल यात्रा निकालकर जनता की समस्या से रूबरू हो और उसका समाधान करें।

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में 67 नई फ्लाइट्स शुरू की जा रही है। वहीं भोपाल, इंदौर और ग्वालियर एयरपोर्ट को अत्याधुनिक करना प्राथमिकता में है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संसद में हंगामे पर विपक्ष पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि सेकेट्ररी जनरल की टेबल के सामने हंगामा किया गया, नियम की किताब उठाकर डायस की ओर फेंकी गईं। पूरे देश ने यह हंगामा देखा है।

संसद में विपक्षी दलों के द्वारा जिस घटना को अंजाम दिया गया, वह प्रजातांत्रिक प्रक्रिया का गला घोटने की कोशिश की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब अपने नए मंत्रिमंडल का परिचय देने की कोशिश कर रहे थे इस दौरान विपक्ष ने जो हंगामा किया वो पूरे देश न देखा है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker