प्रेस कॉन्फ्रेंस में रो पड़ीं जापान की टेनिस स्टार नाओमी ओसाका

मानसिक स्वास्थ्य कारणों से फ्रेंच ओपन से नाम वापिस लेने के बाद अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में टेनिस स्टार नाओमी ओसाका आंसुओं पर काबू नहीं रख सकीं।

सिनसिनाटी ओपन से पहले कॉन्फ्रेंस में एक स्थानीय रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि शोहरत और मीडिया से संबंधों में संतुलन कैसे बनाती हैं, इस पर ओसाका ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि कैसे संतुलन बनाया जाए।

मैं कोशिश कर रही हूं जैसे कि आप लोग कर रहे हैं।’ इसके बाद एक पत्रकार ने उनसे टेनिस से जुड़े सवाल पूछे तो उनके आंसू बहने लगे। चार बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन यह जापानी खिलाड़ी कुछ देर के लिए कमरे से बाहर भी गई और फिर आकर पूरी कॉन्फ्रेंस खत्म की।

उन्होंने कहा है कि वे सिनसिनाटी ओपन में अपनी पुरस्कार राशि हैती के भूकंप पीड़ितों को दान देंगी। उन्होंने सोमवार को कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं उतना नहीं कर पा रही हूं। मैं सोच रही हूं कि और क्या कर सकती हूं।’

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker