मां-बेटी की धारदार हथियार से काटकर हत्या
जसपुर में घर से बैंक जा रही मां-बेटी की रास्ते में तीन लोगों ने धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी ।खून से लथपथ सव देखने पर ग्रामीणों पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।
मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है । ग्राम भोगपुर फार्म निवासी जीत कौर 75, अपनी बेटी परमजीत कौर 35 और नवासी नैना 8 वर्ष के साथ जसपुर में बैंक के काम से आ रहे थे ।
बताते हैं कि ग्राम बढ़ियावाले के पास किसी ने उनकी धारदार हथियारों से काटकर हत्या कर दी । मां की हत्या होने के बाद 8 वर्षीय बेटी दौड़ कर अपने घर पहुंची। तथा परिजनों को हत्या के बारे में बताया ।परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेजा। मृतका की छोटी बेटी बलविंदर कौर ने बताया कि आपसी रंजिश के चलते गांव के ही 3 युवकों ने उसकी मां और बहन की हत्या की है।
मामले में अभी तक तहरीर नहीं दी गई है ।कोतवाल जे एस देवपा ने बताया कि शवोको पीएम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर नहीं आई है।
तहरीर आने के बाद हत्यारों को गिरफ्तार किया जाएगा। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी दी है।