गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, तीसरे दिन भी ट्रेनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक

भागलपुर जिले के नवगछिया के पास रिंग बांध टूटने से क्षेत्र में तबाही मची हुई। गोपालपुर और इस्माईलपुर के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है।

लोग सुरक्षित स्थान में शरण ले रहे हैं। रिंग बांध टूटने से एन एच 31 पर खतरा मंडराने लगा है। बांध टूटने से बाढ़ का पानी डिमाहा काटी धार,मालपुर,लक्ष्मीपुर, गोसाइगांव सहित कई गांवों में प्रवेश करने लगा है।

इन क्षेत्रों में अफरातफरी की स्थिति बनी हुई है। गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि से भागलपुर जिले का 220 स्कूल बाढ़ के पानी से घिर गया है।

इन स्कूलों में पठन-पाठन का कार्यक्रम बंद कर दिया है। लंबे समय बाद प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाई तो शुरू हुई। लेकिन बाढ़ और कोरोना के डर से बच्चों की उपस्थिति कम रही।

कई स्कूलों में एक भी बच्चे नहीं पहुंचे। बरियारपुर के पास पटरी धंसने के चलते भागलपुर से जमालपुर के बीच ट्रेनों का परिचालन सोमवार को तीसरे दिन भी ठप रहा।

विक्रमशिला सहित अन्य ट्रेनों को बांका होकर चलाया जा रहा है। इसके अलावा सुल्तानगंज से सबौर तक एनएच 80 पर कई जगहों पर पानी बहने से सड़क मार्ग से भी आवागमन बंद है।

ग्रामीण क्षेत्र में कई सड़कों पर पानी बह रहा है। कई गांवों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से कट गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker