नदी में पलटी नाव, 3 बच्चे सहित चार की मौत
बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट में सोता नदी में एक नाव पलट गई। नाव पर कुल 16 लोग सवार थे। 14 लोगों को काफी मशक्कत के बाद नदी से बाहर निकाला गया।
चार लोगों को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान सभी की मौत हो गई। मृतकों में तीन बच्चे शामिल हैं।