जीतकर भी खुश नहीं पवनदीप राजन
‘इंडियन आइडल 12’ के विजेता पवनदीप राजन बन गए हैं। उन्होंने अरुणिता कांजीलाल को पीछे छोड़कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है। फाइनल में छह कंटेस्टेंट पहुंचे थे।
इनमें पवनदीप और अरुणिता के अलावा मोहम्मद दानिश, सायली कांबले, शनमुखाप्रिया और निहाल थे। जीत के बाद जहां कंटेस्टेंट खुशी से फुले नहीं समाते वहीं पवनदीप के साथ ऐसा नहीं है।
उन्होंने कहा कि वह बहुत अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे क्योंकि इस स्टेज पर आकर हर कोई जीत का हकदार था। पवनदीप मानते हैं कि इतने दिनों से शो के कंटेस्टेंट साथ में हैं। ऐसे में अब उनका एक पूरा परिवार बन चुका है।
पवनदीप ने कहा कि ‘आखिरी वक्त में मैं ज्यादा कुछ सोच नहीं रहा था। मेरे दिमाग में बस एक ही बात थी कि जो कोई भी शो जीतेगा वह हममें से एक दोस्त होगा। क्योंकि हम सब एक बड़ा परिवार हैं।
यही नहीं जब मुझे ट्रॉफी मिली तो मैं बहुत अच्छा महसूस नहीं कर रहा था क्योंकि सभी इसके हकदार थे। हम सभी ने प्लान किया कि भविष्य में हम साथ काम करेंगे और शो के बाद भी हम एक दूसरे के साथ कॉन्टैक्ट में रहेंगे।‘