सैफ अली खान के जन्मदिन पर करीना कपूर ने मालदीव से शेयर कीं तस्वीरें
सैफ अली खान आज अपना 51वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस वक्त वह अपने पूरे परिवार के साथ मालदीव में हैं। बीते दिनों ही वह मुंबई से रवाना हुए थे।
बेटे जेह के बाद यह पहली बार है जब करीना-सैफ छुट्टियां मनाने पहुंचे हैं। करीना ने अपने सोशल मीडिया पर परिवार के साथ मालदीव से तस्वीरें शेयर की हैं और सैफ को जन्मदिन की बधाई दी।
करीना ने दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में करीना के साथ सैफ अली खान, तैमूर और जेह नजर आ रहे हैं। सभी रिजॉर्ट में पूल के पास बैठे हुए हैं।
लुक्स की बात करें तो करीना फ्लोरल प्रिंट ड्रेस में हैं जबकि सैफ अली खान सफेद कुर्ता पैजामा पहने हुए हैं। तैमूर कैमरे की ओर देखते हुए पोज दे रहे हैं जबकि जेह लेटे हुए हैं।
वहीं दूसरी तस्वीर में करीना और सैफ पूल में हैं और वे समंदर की ओर निहार रहे हैं। करीना ने कैप्शन में लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे मेरी जिंदगी के प्यार को… अनंत समय तक, तुम्हारे साथ वह सब है जो मैं चाहती हूं।