मस्क ने सैलरी के बिना भी की 6.7 बिलियन डाॅलर की कमाई

अमेरिका की दिग्गज कंपनी टेस्ला (Tesla) और उनके सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) हमेशा अपने बयान और नए-नए ट्वीट को लेकर सुर्खियां बटोरते रहते हैं।

आखिर कौन बिटक्वाइन निवेशक एलन मस्क के उस ट्वीट को भूल सकता है जिसके बाद सभी क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में अचानक गिरावट देखी गई थी। एलन मस्क सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।

वह एक बार फिर चर्चा में हैं। टेस्ला की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि साल 2020 में एलन मस्क ने कोई सैलरी नहीं लिया है, इसके बावजूद वह अमेरिका के सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले सीईओ हैं।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार साल 2020 में टेस्ला के सीईओ को कंपनसेशन (Options Awards) के तौर पर 6.7 बिलियन डाॅलर का भुगतान किया गया है।

जोकि Oak Street Health के सीईओ से 11 गुना अधिक है। अमेरिका की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) कंपनी टेस्ला भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगा सकती है। इसके संकेत टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने दिए हैं।

आपको बता दें कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने टेस्ला को भारत में प्लांट लगाने की सलाह दी थी। इसके साथ ही उन्होंने भारत में आने के फायदे गिनाए थे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker