ट्विटर इंडिया ने MD मनीष माहेश्वरी को हटाया, अमेरिका भेजे गए

दिल्ली: ट्विटर इंडिया ने अपने MD मनीष माहेश्वरी को पद से हटा दिया है। उन्हें सीनियर डायरेक्टर बनाकर अमेरिका भेजा गया है। वे नए मार्केट्स में रेवेन्यू, स्ट्रैटजी एंड ऑपरेशंस का काम देखेंगे। भारत में मनीष के MD रहते ट्विटर कई विवादों में घिर गई थी। बताया जा रहा है कि भारत में ट्विटर की सेल्स हेड कनिका मित्तल और बिजनेस हेड नेहा शर्मा कत्याल मनीष की जगह ट्विटर इंडिया को लीड करेंगी।

अमेरिका में माहेश्वरी ट्विटर के ग्लोबल स्ट्रैटजी एंड ऑपरेशंस के सीनियर डायरेक्टर डिइत्रा मारा को रिपोर्ट करेंगे। ट्विटर के सीनियर एग्जीक्यूटिव यू सासामोटो ने ट्विटर पर शुक्रवार को इसकी पुष्टि की। उन्होंने लिखा कि 2 साल से ज्यादा वक्त तक हमारे भारतीय कारोबार को लीड करने के लिए मनीष माहेश्वरी का शुक्रिया। अमेरिका में रहकर दुनिया भर के नए बाजारों के लिए रेवेन्यू स्ट्रैटजी एंड ऑपरेशंस का जिम्मा संभालने की नई भूमिका के लिए उन्हें बधाई।

गाजियाबाद की लोनी बॉर्डर पुलिस ने मनीष माहेश्वरी को ट्विटर पर सांप्रदायिक वीडियो पोस्ट होने के संबंध में नोटिस जारी किया था। सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हुआ वीडियो एक बुजुर्ग मुस्लिम पर हमले का था। नोटिस में उन्हें निजी तौर पर पेश होने के लिए कहा गया था। हालांकि कर्नाटक हाईकोर्ट ने इस नोटिस को खारिज कर दिया था। हिंदू देवी के अपमान के मामले में ट्विटर के खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए थे। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने मनीष माहेश्वरी और ट्विटर हैंडल एथिस्ट रिपब्लिक के खिलाफ केस दर्ज किया था। एथिस्ट रिपब्लिक ने अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ टी शर्ट्स की तस्वीरें पोस्ट की थीं। इनमें से एक टी-शर्ट पर देवी काली की तस्वीर बनी थी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker