राधा नृत्य में रुचि गर्ग ने जीता पहला पुरस्कार
उरई/जलौन,संवाददाता। इनरव्हील क्लब स्वर्णिम की ओर से हरियाली तीज पर प्रतियोगिता कराई। राधा नृत्य में रुचि गर्ग, रैंप वाक में सारिका और फुल इंटरटेनमेंट में उर्वशी ने बाजी मारी।
कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब की महिला सदस्यों ने राधाकृष्ण की मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। महिलाओं ने लड्डू गोपाल को झूला झुलाया। गीत संगीत के साथ संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया।
राधा कंपटीशन में राधा के रूप में आई रुचि गर्ग ने पहला पुरस्कार जीता और सरिता अग्रवाल द्वितीय रहीं। रैंप वाक में सारिका सिन्हा ने बाजी मारी तो फुल इंटरटेनमेंट के रूप में उर्वशी गुर्जर को चुना गया। समय पर पहुंचने का पुरस्कार माधुरी गुप्ता ने जीता।
डांस का प्रथम पुरस्कार नेहा उपाध्याय और बेहतरीन डांस प्रस्तुति में टीना गिरहोत्रा व शेफाली जीतीं। भजन गायकी रानी द्विवेदी को सराहा गया।
इसके अलावा शशि सिंह, रंजना सिंह, रजनी, शालिनी तिवारी, सुमन, अनीता, सीमा, नूपुर कौशिक, अर्चना निरंजन, अलका नायक, निधि गुप्ता, सुविधा गुप्ता, कल्पना, निहारका, राधिका, हेमा अग्रवाल आदि ने भी प्रस्तुति दी। क्लब प्रेसिडेंट पुष्पा अग्रवाल ने सभी का आभार जताया।
उधर, शीतला माता मंदिर के प्रांगण में तीज पर मां शीतला का भव्य श्रंगार किया गया। महिलाओं ने भजन कीर्तन आरती गाकर एवं झूला झूलकर समाज की सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान सुषमा द्विवेदी, प्रीति बंसल, रश्मि गुप्ता, निशा राजपूत, शांति गुप्ता, संध्या शिवहरे, मंजू गुप्ता आदि रही।।