पाकिस्तान ने भारत के मत्थे मढ़ा दोष
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हाल ही में हुए चीनी नागरिकों पर हमले का दोष पाकिस्तान ने भारत के मत्थे मढ़ा है। वहीं, चीन ने कहा है कि वह जांच के संबंध में पाकिस्तान के प्रयासों से खुश है।
चीन ने कहा कि आतंकवादी हमले में पाकिस्तानी पक्ष की जांच में ‘काफी कम समय में महत्वपूर्ण प्रगति’ देखी गई है। चीन की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा, ‘चीन इस पर बहुत ध्यान दे रहा है।
साथ ही वह पाकिस्तान के सक्रिय प्रयासों की सराहना करता है। पाकिस्तान द्वारा आगे की जांच की जा रही है।’ अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में चीनी नागरिकों पर हुए आत्मघाती हमले के पीछे भारत और अफगानिस्तान का हाथ बताने के पाकिस्तान के आरोपों पर शुक्रवार को चीन ने कहा कि वह आतंकवाद का इस्तेमाल कर ‘भू-राजनीतिक लाभ’ हासिल करने वाली ‘किसी भी ताकत’ का पुरजोर विरोध करता है।
उस हमले में नौ चीनी नागरिकों समेत 13 लोगों को मौत हुई थी। बता दें कि जांच पूरी होने के बाद गुरुवार को इस्लामाबाद में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि हमले के लिए अफगानिस्तान के भू-भाग का इस्तेमाल किया गया और इसमें इस्तेमाल किया गया वाहन अफगानिस्तान से तस्करी कर लाया गया था।
साथ ही उन्होंने भारतीय गुप्तचर एजेंसी रिसर्च ऐंड एनालिसिस विंग (रॉ) और अफगानिस्तान के नेशनल डायरेक्टरेट ऑफ सिक्युरिटी (एनडीएस) पर इस हमले का आरोप लगाया।