दैवी आपदा मृत लोगों को मिली चार चार लाख की सहायता राशि

उरई/जलौन,संवाददाता। शासन की ओर से बाढ़ आपदा में मृत हुए लोगों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसके अलावा जिनके मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें भी सहायता दी जाएगी।

एसडीएम कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मोहल्ला आलमपुर निवासी गौरव सोनी, जिनकी मृत्यु नाव दुर्घटना में शनिवार को हो गई थी। पत्नी ज्योति सोनी को दैवी आपदा के अंतर्गत अहेतुक सहायता 4 लाख रुपये स्वीकृत की गई है।

इसी प्रकार क्रांति पत्नी रामाश्रय जिनकी मृत्यु अतिवृष्टि के कारण दीवार गिरने से दिनांक 29 जुलाई को उसरगांव में हो गई थी। इस मामले में एसडीएम द्वारा दैवी आपदा की घटना मानते हुए शासन द्वारा निर्धारित राहत राशि पुत्र तुलसीराम के खाते में भेज दी गई है।

तहसीलदार बलराम गुप्ता ने बताया गया कि दैवीय आपदा से प्रभावित होकर कई मकान अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। अतिवृष्टि से ग्राम गोरा कला, ग्राम निबहना, ग्राम दहेलखंड, भदरेखी, मंगरोल, अटरा कला, धामनी आदि गांवों में 28 व्यक्तियों के मकान क्षतिग्रस्त हो गए है।

जिनका संबंधित लेखपालों द्वारा सर्वे कराकर दैवी आपदा के अंतर्गत स्वीकृत राशि भेजी गई है। इनमें प्रहलाद निवासी गोरा कला, दौलती, राजेंद्री, प्रमोद, वृंदावन, सुमेर, सरजू, हरी, रामबाबू निवासीगण निबहना, रामवती निवासी दहेल खंड, रामश्री भदरेखी, अनवर खां, लल्लन सिंह निवासी, मंगरोल अंजनी, अनूप आदि को सहायता राशि दी गई है।

उन्होंने बताया कि बाढ़ के पश्चात बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का सर्वे किया जाएगा। जिन लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हे शासन से आवास योजना में शामिल कराने हेतु संस्तुति की जा रही है। तहसीलदार ने बताया गया कि शासन द्वारा जिन भी लोगों का नुकसान दैवी आपदा से हुआ है उनको अनुमन्य सहायता शीघ्र अति शीघ्र सर्वे करा कर दिया जाएगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker