रंजीत और अमजद से पूछताछ को बिजनौर पहुंची पंजाब पुलिस
पुलिस के साथ मुठभेड़ में पकड़े गए दो शातिर बदमाश रंजीत और कमांडो निवासी पटियाला और अमजद निवासी मुजफ्फरनगर से पूछताछ करने के लिए बुधवार दोपहर पंजाब के अमृतसर पुलिस टीम बिजनौर पहुंची ।
अमृतसर के सिविल लाइन थाना इंस्पेक्टर के नेतृत्व में 5 सदस्य टीम ने थाने पहुंचकर घटना की जानकारी ली। एफआईआर के दस्तावेज भी पुलिस से हासिल किए हैं ।
अमृतसर पुलिस जिला अस्पताल में भर्ती दोनों बदमाशों से पूछताछ कर रही है । शातिर बदमाश रंजीत ने अपने गिरोह के साथ अमृतसर में एक ज्वेलर्स के घर में 600 ग्राम सोना लूटा था।
इस संबंध में अमृतसर पुलिस से जानकारी जुटाई है ।बताया जा रहा है कि इसके बाद दोनों बदमाशों को रिमांड पर लिया जाएगा