US ने माना तालिबान को रोकना मुश्किल

अफगानिस्तान में तालिबान तेजी से पैर पसार रहा है और इसको देखते हुए अमेरिका ने आशंका जताई है कि विद्रोही संगठन 1-3 महीने में राजधानी काबुल पर कब्जा कर सकता है।

यह अमेरिकी इंटेलिजेंस की ओर से पहले लगाए गए अनुमानों से काफी पहले हो सकता है। अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से वॉशिंगटन पोस्ट ने बुधवार को यह खबर दी है।

अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान में जून के मुकाबले स्थिति काफी बदतर हो गई है। जून में अमेरिकी इंटेलिजेंस ने अनुमान लगाया था कि अमेरिकी सैनिकों की वापसी के 6-12 महीनों के बाद तालिबान का काबुल पर नियंत्रण हो सकता है।

ताजा इंटेलिजेंस इनपुट की जानकारी रखने वाले सूत्र ने अखबार से कहा, ”सबकुछ गलत दिशा में जा रहा है।” विदेशी सुरक्षाबलों की वापसी के साथ अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के बीच जंग तेज हो गई है।

तालिबान ने ग्रामीण इलाकों के बड़े हिस्से पर कब्जा के बाद बड़े शहरों पर हमले तेज कर दिए हैं। वॉइट हाउस की प्रवक्ता जेन पसाकी ने मंगलवार को कहा कि यह जरूरी नहीं है कि तालिबान काबुल या पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा कर ले।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker