चार महीनों में तीन गुना से अधिक बढ़े हवाई यात्री

रायपुर । चार महीनों में स्वामी विवेकानंद विमानतल से उड़ान भरने वाले हवाई यात्रियों की संख्या तीन गुना से अधिक हो गई है।

वित्तीय वर्ष 2021-22 में अप्रैल से जुलाई तक रायपुर विमानतल से हवाई यात्रियों की आवाजाही दो लाख 42 हजार पार हो गई। उड़ानों की आवाजाही भी चार हजार से अधिक रही।

विमानन अधिकारियों का कहना है कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद से हवाई यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी है।

जुलाी 2020 की तुलना में इस साल जुलाई 2021 में रायपुर विमानतल से हवाई यात्रियों की आवाजाही 170.91 फीसद रही। जानकारी के अनुसार जुलाई माह के दौरान कुल 95155 हवाई यात्रियों की आवाजाही हुई।

26 जुलाई से एक अगस्त की तुलना में इस हफ्ते यानि दो अगस्त से आठ अगस्त वाले हफ्ते में रायपुर विमानतल से हवाई यात्रियों की आवाजाही में 26 फीसद बढ़ोतरी हुई।

इस हफ्ते कुल 28087 हवाई यात्रियों की आवाजाही हुई। उड़ानों की आवाजाही में हालांकि एक फीसद की कमी आई और कुल 278 उड़ानों की आवाजाही हुई।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker