दिल्ली के यात्रियों पर रायपुर रेल्वे स्टेशन में खास निगाह
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली और मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले और नए स्ट्रेन के खतरों को देखते हुए सख्ती शुरू हो रही है। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।
रायपुर रेलवे स्टेशन में गुरुवार से केरल और महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों पर खास नजर रखी गई। इन दोनों राज्यों के यात्रियों की कोरोना जांच करने के लिए अलग से काउंटर बनाए गए है। यहीं नहीं दूसरे प्रदेशों से छत्तीसगढ़ आ रहे यात्रियों की कोरोना जांच रायपुर रेल्वे स्टेशन ( Raipur Railway Station ) में लगातार की जा रही है।
दरअसल राज्य सरकार ने सभी संभाग आयुक्तों और कलेक्टरों को दूसरे प्रदेश से आए लोगों की कोविड स्क्रीनिंग और कांट्रैक्ट ट्रेसिंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। रायपुर रेेलवे स्टेशन के डायरेक्टर राकेश सिंह ने बताया कि देश में कोरोना संक्रमण प्रभावित व्यक्तियों की संभावित वृद्धि को देखते हुए अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ आ रहे यात्रियों की कोरोना स्क्रीनिंग और कांट्रैक्ट ट्रेसिंग की व्यवस्था स्टेशन के मुख्य द्वार के सामने की गई है।
खासकर केरल और महाराष्ट्र राज्य से यहां पहुंचने वाले यात्रियों पर खास निगाह रखी जा रही है। गुरूवार से इनके कोरोना जांच के लिए अलग से काउंटर बनाए गए है। यात्रियों की निर्धारित प्रोटोकाल के तहत कोविड स्क्रीनिंग और कांट्रैक्ट ट्रेसिंग संबंधी निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।