भूकंप से होने वाले नुकसान को कम करने को बना अलर्ट एप
रुड़की। भूकंप से होने वाले नुकसान को कम करने की दिशा में उत्तराखंड सरकार ने नया कदम बढ़ाया है। इसके लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) के माध्यम से ‘उत्तराखंड भूकंप अलर्ट’ एप तैयार किया है।
बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह के हाथों इसकी लांचिंग के साथ ही उत्तराखंड के नाम बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। इस तरह का एप लांच करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य है। इसके जरिये रिक्टर पैमाने पर 5.5 परिमाण से अधिक के भूकंप आने पर संभावित इलाकों में लोगों को सतर्क (अलर्ट) किया जाएगा। ऐसे में सुरक्षात्मक उपाय तत्काल शुरू किए जा सकेंगे।
भूकंप आने पर चंद सेकंड में ही मोबाइल पर डाउनलोड यह एप सायरन व वायस मैसेज के जरिये सचेत करेगा। इस एप पर दो निशान बने हैं। ‘मुझे मदद चाहिए’ दर्शाने वाला लाल निशान क्लिक करते ही मुसीबत में फंसे व्यक्ति की लोकेशन मिलेगी।
हरा निशान ‘मैं सुरक्षित हूं’ का संकेत देगा। वर्तमान में भूकंप से अलर्ट के लिए प्रदेश के विभिन्न संवेदनशील इलाकों में लगाए गए सेंसर से डाटा आइआइटी रुड़की के अर्ली वार्निंग सिस्टम कंट्रोल रूम तक पहुंचता है। यह एप इस कंट्रोल रूम के सर्वर से जुड़ा रहेगा।