आलिया भट्ट को आ रही है रणबीर कपूर की याद
आलिया भट्ट रणबीर कपूर को मिस कर रही हैं। उन्होंने अपने रीसेंट पोस्ट में इस बात की तरफ इशारा किया है। उन्होंने रणबीर की कैप पहनकर कई सेल्फीज ली हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें मिस करने का कैप्शन भी लिखा है।
इन फोटोज के अलावा उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वह पपपाजी को फिर से इग्नोर करती दिखी हैं। इससे पहले भी वह ऐसा करने पर ट्रोल हो चुकी हैं।
आलिया भट्ट ने अपने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर की कैप चुरा ली और इसे लगाकर कुछ तस्वीरें क्लिक की हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें पोस्ट करके लिखा है, जब आप उन्हें मिस करें और उनकी चीजें चुरा लें और ढेर सारी सेल्फीज लेना ना भूलें।
आलिया ने साथ में कैप का इमोजी बनाया है। वह ब्लैक कैप लगाए दिख रही हैं। आलिया फोटो में खुश नहीं दिख रहीं वहीं उनका वीडियो वायरल हो रहा है उसमें भी उनका व्यवहार असामान्य लगा।