टोक्यो ओलंपिक: आशीष कुमार हारे, सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाए तैराक साजन प्रकाश
नई दिल्ली । खेलों के महाकुंभ ओलिंपिक में भारतीय टीम के लिए तीसरे दिन का खेल मिला जुला रहा। चौथे दिन सोमवार को टीम को कई मेडल इवेंट में उतरना है। इसमें तीरंदाजी, तलवारबाजी और वेटलिफ्टिंग में उम्मीद रहेगी।
इसके अलावा हॉकी, बैडमिंटन और टेबल टेनिस के खेल पर भी भारतीयों कि नजरें बनी रहेगी। भारत के तैराक साजन प्रकाश सोमवार को टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहे।
साजन इवेंट के हीट 2 में 1:57.22 सेकेंड के साथ चौथे स्थान पर रहे। भारतीय तैराक कुल मिलाकर 24वें स्थान पर रहा और शीर्ष 16 के अगले दौर के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहा।
रविवार को, युवा भारतीय तैराक श्रीहरि नटराज और माना पटेल शोपीस इवेंट के 100 मीटर बैकस्ट्रोक सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहे।
बॉक्सर आशीष कुमार (75 किग्रा) सोमवार को टोक्यो ओलिंपिक में राउंड ऑफ 32 में चीन के तुओहेता एर्बिके से हारने के बाद टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों के मिडिलवेट (69-75 किग्रा) वर्ग की स्पर्धा से बाहर हो गए। तुओहेता ने सोमवार को राउंड ऑफ 32 के मैच में आशीष को 5-0 से हराया।