कायस्थ समाज को राजनीति में भागीदारी बढ़ानी होगी
उरई/जलौन,संवाददाता। कायस्थ समाज के लोग राजनीति के प्रति जागरूक नहीं हैं। यही कारण है कि कायस्थ समाज को उतनी तवज्जो नहीं दी जाती है। यदि पूरा समाज एकजुट हो जाए तो हम अपनी ताकत का अहसास करा सकते हैं। यह बात कायस्थ समाज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव ने कही।
नगर के एक गेस्ट हाउस में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का मनोनयन समारोह एवं परिचय बैठक हुई। कार्यक्रम में महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ समाज के लोग राजनीति में रुचि नहीं लेते हैं। यही कारण है कि राजनीति में कायस्थ समाज आज हाशिए पर खड़ा नजर आता है।
हमें राजनीति में भागीदारी बढ़ाने की जरूरत है। यदि समाज का कोई भी व्यक्ति उम्मीदवार है तो आपसी मतभेद भुलाकर उसे जिताने का प्रयास करें। राजू श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ समाज हर तरफ से पिछड़ा हुआ नजर आता है। सुरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ समाज को एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद करनी होगी। जिलाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव, सुरेंद्र श्रीवास्तव, नीतेश शेखर, आयुष श्रीवास्तव, डॉ. श्यामप्रकाश, सागर, राहुल, सोमेंद्र, अनुराग, कौशल किशोर श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।