ग्यारह दरोगा लाइन हाजिर और 11 चैकी प्रभारी बदले
बांदा,संवाददाता। जनपद की 11 पुलिस चैकियों के प्रभारी बदल दिए गए हैं। साथ ही 11 दरोगाओं को थानों से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया है। इनमें बलखंड़ी नाका और बेंदाघाट चैकी प्रभारी भी शामिल हैं। कुल 33 दरोगाओं के तबादले किए गए हैं। एसपी अभिनंदन ने अपने कार्यकाल की पहली बड़ी तबादला सूची जारी की है। मर्दननाका चैकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह को खनिज खजाने की चैकी भूरागढ़ का प्रभारी बनाया गया है।
पुलिस लाइन से रमाकांत शुक्ला को मर्दननाका चैकी भेजा गया है। शहर कोतवाली के सूरज कुमार पांडे सिविल लाइन चैकी इंचार्ज बनाए गए हैं। जेल चैकी प्रभारी कौशल सिंह को शहर की मंडी समिति चैकी का प्रभार दिया गया है। कुरसेजा चैकी प्रभारी हरिशरण सिंह अब बलखंडीनाका चैकी इंचार्ज होंगे। लमेहटा चैकी प्रभारी सुरजीत कुमार जेल चैकी प्रभारी नियुक्त हुए हैं।
पुलिस लाइन से अशोक कुमार को बेंदाघाट चैकी प्रभारी, गुढ़ाकलां (कालिंजर) चैकी प्रभारी जयचंद्र सिंह अब करतल (नरैनी) चैकी का चार्ज लेेंगे। नरैनी कोतवाली के तुषार श्रीवास्तव अकबरपुर (गिरवां) चैकी प्रभारी बनाकर भेजे गए हैं। गिरवां थाने के कृपाशंकर मिश्र सढ़ा (कालिंजर) और सिंहपुर (बिसंडा) चैकी प्रभारी राजेश प्रसाद पखरौली (बबेरू) चैकी प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।
एसओजी के कृष्ण देव त्रिपाठी कुरसेजा चैकी की कमान संभालेंगे। बिसंडा थाने के ईश्वरचंद्र को दादौंघाट (कमासिन) चैकी इंचार्ज बनाया गया है। मरका थाने के नागेंद्र पांडे गुढ़ाकलां चैकी प्रभारी होंगे। पुलिस लाइन से नरेशचंद्र निगम को लमेहटा (बदौसा) चैकी प्रभारी, नरैनी कोतवाली के श्रीकांत शुक्ला को कमासिन, ओरन चैकी के रुद्र प्रताप सिंह को कोतवाली देहात, शहर कोतवाली के आशीष पटैरिया को नरैनी कोतवाली स्थानांतरित किया गया है।
करतल चैकी प्रभारी रामचंद्र को एएसपी का पेशकार बनाया गया है। थानों से लाइन में आमद दर्ज कराने वाले दरोगाओं में बेंदा चैकी प्रभारी रोशन गुप्ता, तिंदवारी थाने के नौशाद खां, पैलानी थाने के संत प्रसाद, नरैनी कोतवाली के मसरूर अहमद खां, बलखंडीनाका चैकी के अखिलेंद्र प्रताप सिंह, तिंदवारी थाने के इंद्रजीत सिंह, बबेरू कोतवाली ओमकार नाथ मिश्र और कालिंजर थाने के राजेंद्र प्रसाद यादव, जसपुरा थाने के रवींद्र सिंह, मरका थाने के ओमप्रकाश यादव और बबेरू कोतवाली के बृजेश कुमार शामिल हैं। अकबरपुर चैकी प्रभारी संतलाल सरोज यातायात पुलिस में भेजे गए हैं।